Rajasthan: राजस्थान के जालौर के सामतीपूरा रोड शनिधाम समेत नेशनल हाईवे बाईपास तक पहुंचने में भविष्य में परेशानी नहीं होगी।रेलवे कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के द्वारा इस मार्ग पर C44 पर क्रॉसिंग पर बार-बार लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए रेलवे ने यहां अंडर ब्रिज निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार किया है।इसके लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है।
अभी के समय में यहां काफी ट्रैफिक लगता है। अंडर ब्रिज का निर्माण होगा तो क्रॉसिंग को बंद कर दिया जाएगा। यह अंडर ब्रिज टू लेन बनेगा जिससे ट्रक,कार, बस समेत अन्य भारी वाहन भी आसानी से आवाजाही कर पाएंगे।
यह होगा राजस्थान का दूसरा बड़ा रेलवे अंडर ब्रिज
धवला रोड पर बना अंडर ब्रिज राजस्थान का सबसे बड़ा अंडर ब्रिज है। अब सामती रोड पर दूसरा बड़ा अंडर ब्रिज बनेगा।इस अंडर ब्रिज की चौड़ाई और ऊंचाई 4.50 * 4.50 मीटर होगी। इसकी लंबाई 50 फीट तक होगी।
1 महीने तक बंद रहेगा यह रोड
अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए इस रोड को ब्लॉक किया जाएगा और ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित होगी। वैन चालकों की सहूलियत के लिए पहले स्तर पर FCI C-45 रेलवे क्रॉसिंग की सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा ताकि उस मार्ग पर आने वाले गाड़ियों को आसानी हो सके।
अंडर ब्रिज के दोनों तरफ सीमेंटेड पक्की दीवार बनाया जाएगा।काम शुरू होने के बाद 30 दिन के अंदर इस काम को पूरा कर लिया जाएगा ताकि गाड़ियों को ज्यादा परेशानी नहीं हो सके। इस अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य को पूरा होने के बाद गाड़ियों के आवाजाही में आसानी होगी।