Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

सफर हो जाएगा आसान, राजस्थान के इस जिले में 167 करोड़ की लागत से 2 नई सड़क और एक हाई लेवल ब्रिज का होगा निर्माण

Rajasthan Road News: राजस्थान में लगातार सड़क, हाईवे,एक्सप्रेसवे और ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि राज्य के लोगों को यातायात की समस्याओं से नहीं जूझना पड़े। अब राज्य के झालावाड़ जिले में दो नई सड़क और एक हाई लेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। झालावाड़ जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों को टूटी सड़क के वजह से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे उन्हें जल्द राहत मिलने वाली है।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा इस जिले में दो प्रमुख सड़क और एक हाई लेवल ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी गई है। टोटल 167 करोड़ की लागत से यह कार्य किया जाएगा। इन सड़कों के बनने से लोगों को सफर के दौरान जाम की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अभियंता हुकुमचंद मीणा ने बताया कि लगभग 84.49 करोड़ की लागत से इन दोनों सड़कों का निर्माण किया जाएगा।सुनेल-कडोदिया, उन्हेल-ओसाव, पिड़ावा-वाया ओडियाखेड़ी, कोटड़ी-गोविंदपुरा-करावन और धतूरिया-बन्नी-सिंहपुरा तक सड़क शामिल है। इसके बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन, कृषि परिवहन और एंबुलेंस व स्कूली बच्चों की आवाजाही में बड़ी सुविधा होगी।

41.90 करोड़ की लागत से हाई लेवल ब्रिज का होगा निर्माण

गोविंदपुरा और करावन के बीच एक हाई लेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इस पर टोटल 41.90 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। बारिश की वजह से इस सड़क पर लोग यात्रा नहीं कर पाते हैं लेकिन नहीं पुल के बनने के बाद लोगों को सफर करने में परेशानी नहीं होगी।