Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

उज्जैन से राजस्थान का सफर होगा आसान, दोनों शहरों के बीच बनेगी 4-लेन सड़क, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

Rajasthan Road News: मध्य प्रदेश में 2028 में सिंहस्थ का आयोजन होना है जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।सिंहस्थ 2028 को लेकर सड़कों को भी दुरुस्त बनाए जा रहा है। राजस्थान से मध्य प्रदेश की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए उज्जैन से राजस्थान तक जाने वाली टू लेन सड़क को फोर लेन में अपग्रेड किया जाएगा। इसे राजस्थान और मध्य प्रदेश की कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी और दोनों राज्यों के बीच सफल का समय भी कम होगा।

उज्जैन गोरठ रोड हाईवे बनकर तैयार हो गया है। इसी हाईवे के तर्ज पर 2700 करोड रुपए खर्च करके उज्जैन से राजस्थान के झालावाड़ जाने वाली टू लेन सड़क को भी फोर लेन बनाया जाएगा। इसके बनने से मध्य प्रदेश से राजस्थान का सफर आसान हो जाएगा और कम समय में दोनों शहरों के बीच की दूरी भी तय होगी।

फोरलेन में बदलेगी टू लेन सड़क

सामने आई जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा उज्जैन झालावाड़ रोड को फोर लेन में बदलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। खास बात यह है कि केंद्र सरकार के द्वारा भी अनुमति दे दी गई है। वित्त विभाग के पास इसकी फाइल भेज दी गई है।

2028 तक पूरा होगा काम

जैसे ही वित्त विभाग की मंजूरी मिलती है ऐसे ही टेंडर का काम शुरू कर दिया जाएगा। साल 2028 तक इस सड़क को फोरलेन बदलने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

बढ़ेगी स्पीड

उज्जैन से झालावाड़ तक टू लेन को फोर लेन में बदलने के कई फायदे होंगे। इससे दोनों शहरों के बीच का सफर आसान हो जाएगा। सड़क पर वाहनों का दबाव भी काम होगा क्योंकि अभी उज्जैन झालावाड़ टूल एंड हाईवे है जिससे वाहनों की गति अधिक नहीं रह पाती है लेकिन जैसे ही यह फोरलेन में बदल जाएगा वाहनों की गति भी बढ़ जाएगी। इससे दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।