Rajasthan: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के द्वारा रविवार को अमर जवान ज्योति पर राजस्थान पद परिवहन निगम के आधुनिक बसों का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 128 ब्लू लाइन बसों को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने आपणी बस राजस्थान रोडवेज ग्रामीण परिवहन सेवा का शुभारंभ किया।
बस में मिलेगा फ्लाइट वाली सुविधा
राजस्थान सरकार के द्वारा रेल और हवाई यात्रा के जैसे अब वोल्वो स्कैनिया और एसी बसों में भी कैटरिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसे इन वर्षों में यात्रियों को यात्रा के दौरान खाने पीने की परेशानी नहीं होगी। यात्रियों को सुबह दोपहर और शाम के मेन्यू के अनुसार खाना दिया जाएगा ताकि यात्री आसानी से सफर कर सके।
उचित मूल्य पर मिलेगा खाना
यात्रियों को उचित मूल्य पर खाना दिया जाएगा और इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि यात्रियों से ओवरचार्जिंग नहीं की जाए। सही रेट में खाना मिलने से यात्री सफर के दौरान खाने के लिए परेशान नहीं होंगे और लंबी दूरी की यात्रा भी आसानी से तय होगी।
आपणी बस राजस्थान रोडवेज ग्रामीण परिवहन सेवा के अंतर्गत रिवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर 357 मार्गो पर बसों की शुरुआत की गई है। रोडवेज बसों में अब निशुल्क और रियायती यात्रा के लिए सभी तरह की सुविधा प्रदान की जाएगी।
गांव से शहर की यात्रा होगी आसान
गांव से शहर की यात्रा आसान हो इसके लिए ग्रामीण रूटों पर भी बस चलाई जाएगी ताकि सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। गांव को शहर से कनेक्ट करने के लिए भी मुख्यमंत्री ने हर संभव प्रयास करने का फैसला किया है।