Rajasthan Job News: राजस्थान चिकित्सा विभाग के द्वारा आशा सहयोगिनियों के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए विभाग के तरफ से पात्र लोगों से आवेदन मांगा गया है। तमाम जिलों के गांव के आंगनबाड़ी केदो में आशा सहयोगिनियों के स्वैच्छिक मंडे सेवा के खाली पदों के लिए आवेदन संबंधित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जाएगा।
सामने जानकारी के अनुसार अजीतगढ़, दांता, फतेहपुर, खंडेला, कूदन, नेछवा, लक्ष्मणगढ, नीमकाथाना, पलसाना, पाटन, पिपराली, श्रीमाधोपुर ब्लॉक के गांवों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आशा सहयोगिनियों के लिए स्वैच्छिक मानदेय सेवा के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
आप अगर इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तू फटाफट आवेदन करें इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी रखी गई है।18 जनवरी तक अगर अपने आवेदन नहीं किया तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
कहां कितने पद
जिले में आशा सहयोगिनी के 99 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इसमें अजीतगढ़ में पांच, दांता में नौ, फतेहपुर में 13, खंडेला में 12, कूदन में आठ, नेछवा में चार, लक्ष्मणगढ़ में सात, नीमकाथाना में छह, पलसाना में चार, पाटन में दो, पिपराली में एक, श्रीमाधोपुर में आठ व सीकर शहर के 20 पद शामिल है।