IAS V. Srinivas: राजस्थान के नए मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास को नियुक्त किया जाएगा। श्रीनिवास के राजस्थान का मुख्य सचिव बनने का रास्ता साफ हो चुका है हालांकि अभी नियुक्ति के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। समय जानकारी के अनुसार सोमवार से श्रीनिवास राजस्थान में पदभार संभाल सकते हैं। श्रीनिवास 1989 बैच के आईएएस ऑफिसर है।
बता दे कि गुरुवार के दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में श्रीनिवास के निवास पर उनसे मुलाकात किया था इसके बाद उनके मुख्य सचिव बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत मंत्रालय सचिव श्रीनिवास को वापस बुलाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। केंद्र सरकार के द्वारा उन्हें रिलीव कर दिया गया है।
केंद्र सरकार के कई मुख्य पदों पर कर चुके हैं काम
श्रीनिवास केंद्र सरकार के कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। वह प्रशासनिक सुधार और लोग शिकायत विभाग के सचिव और पेंशनर्स कल्याण विभाग के सचिव भी रह चुके हैं। वह दिल्ली एम्स में डिप्टी डायरेक्टर भी थे। श्रीनिवास आईएफ वाशिंगटन में एडवाइजर भी रह चुके ह।
मात्र 22 साल में बन गए थे आईएएस ऑफिसर
श्रीनिवास का जन्म 1 सितंबर 1966 को तेलंगाना में हुआ है। उन्होंने हैदराबाद से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और मात्र 22 साल में यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया। वह राजस्थान के कैडर अधिकारी हैं। राजस्थान में भी कई मुख्य पदों पर श्रीनिवास काम कर चुके हैं।