Weather Update : राजस्थान में दो दिनों तक हल्की बारिश हुई और एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। वातावरण में नमी बनी हुई है जिसकी वजह से रात का तापमान काफी ज्यादा गिर गया है। मौसम विज्ञान के अनुसार सीकर कोटा और अलवर में बीते 24 घंटे में रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जिसकी वजह से ठंड अपने चरम सीमा पर पहुंच गई ।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कल सोमवार को राजस्थान के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा। आने वाले दो दिनों में कुछ जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। पांच शहरों में बीते 24 घंटे में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है।
इन जिलों में बर्फीली हवाएं चलेंगी
राजस्थान के कई जिलों में बर्फीली हवाओं के वजह से ठंड में बढ़ोतरी होगी।सवाई माधोपुर, जयपुर जोधपुर बालोतरा गंगापुर सहित कई जिलों में बर्फीली हवाएं चलने वाली है जिसकी वजह से तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ जाएगी।
मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने और आगामी 2-3 दिन राज्य के कुछ भागों में सुबह के समय घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने व राज्य के उत्तरी भागों में शीतलहर की संभावना है।