Rajasthan News: राजस्थान सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर लगातार राज्य में विकास कार्य कर रही है। राज्य में कई नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। राजस्थान सरकार के द्वारा बजट में 9 एक्सप्रेस वे का घोषणा किया गया था हालांकि अभी इसका कार्य रफ्तार नहीं पकड़ा था ।
राजस्थान के भजन लाल शर्मा सरकार के द्वारा इसके कार्य को आगे बढ़ाने के लिए एक विशेष सेल का गठन किया गया है।इस सेल में सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को शामिल किया गया है। यह सभी इंजीनियर भविष्य में पूरी तरह से एक्सप्रेस वे का काम करेंगे ताकि यह कार्य जल्द पूरा किया जा सके।
9 में से 7 एक्सप्रेस पर राज्य सरकार के द्वारा कार्य किया जाएगा जबकि दो एक्सप्रेस में जो राज्य सरकार के द्वारा घोषित किए गए थे वह अब NHAI के द्वारा बनाया जाएगा।NHAI के दो एक्सप्रेसवे को केंद्र सरकार के विजन 2047 में शामिल किया गया है।
भजनलाल शर्मा सरकार के मुख्य अभियंता के निर्देशन में एक टीम बनी हुई है। इस टीम में एक मुख्य अभियंता के साथ एक अतिरिक्त मुख्य अभियंता दो अधीक्षण अभियंता चार अधिशासी अभियंता कर सहायक अभियंता 2 LO को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कार्य में किसी भी तरह की देरी नहीं आनी चाहिए। अगर किसी ने भी कार्य में लापरवाही बढ़ता तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश जारी किया गया है। आने वाले समय में इस कार्य में तेजी देखने को मिलने वाली है। राज्य सरकार के अंदर जितने एक्सप्रेस हुए हैं उन सभी एक्सप्रेस वे का कार्य तेजी से होगा।