Rajasthan Road News: जयपुर के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। लंबे समय के इंतजार के बाद अब जयपुर के उत्तरी रिंग रोड प्रोजेक्ट का काम शुरू होने वाला ह। केंद्र सरकार के मंजूरी मिलने के बाद अब NHAI के द्वारा फील्ड सर्वे और जमीन नपाई का काम शुरू कर दिया गया है।
सर्वे का काम पूरा होने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह रिंग रोड 99 किलोमीटर लंबा होगा जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी। यह रिंग रोड 150 गांव से होकर गुजरेगा।
NHAI के द्वारा अजमेर रोड पर बगरू के पास छितरोली को रिंग रोड का स्टार्टिंग पॉइंट बना दिया गया है। यहां से रोड निकलेगी और कालवाड़, जोबनेर, रामपुरा, डबड़ी, जालसू, चौमु जैसे इलाकों को कवर करेगी।
जीपीएस और ड्रोन की मदद से टीम सीमेंट की मुड़िया गाड़ रही है। ताकि रूट फाइनल किया जा सके।अधिकारियों ने बताया कि सर्वे का काम जल्द पूरा हो जाएगा इसके बाद जमीन अधिग्रहण का काम पूरा किया जाएगा।
यह प्रोजेक्ट जयपुर शहर को जाम से मुक्ति देगा। साउथ रिंग रोड के जैसे ही नॉर्थ रिंग रोड भी शहर के बाहर से कनेक्ट होगी। नॉर्थ रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण में देरी हो रही है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है। किसानों से लिए बात किया जा रहा है। किसानों में दुविधा है कि इसके लिए कितना मुआवजा मिलेगा इसके साथ ही अन्य चीजों पर भी काम किया जा रहा है।