Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

World Longest E-Highway: भारत के इस शहर में बनेगा वर्ल्ड का सबसे लंबा इलेक्ट्रिक हाईवे, 3G ऊर्जा स्टेशनों की होगी स्थापना

World Longest E-Highway : अब स्वीडन जर्मनी नहीं बल्कि भारत में वर्ल्ड का सबसे लंबा इलेक्ट्रिक हाईवे बनने वाला है। दिल्ली एनसीआर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के दिशा में एक नया कदम उठाया जाएगा और दुनिया का सबसे लंबा इलेक्ट्रिक हाईवे बनाया जाएगा।

आज 5 दिसंबर को एनसीआर के ग्वाल पहाड़ी स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ सोलर एनर्जी में वर्किंग कमेटी के साथ भी बैठक आयोजित हुई इस बैठक 20 अहम प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इस दौरान इलेक्ट्रिक हाईवे पर भी चर्चा की गई।

NHEV के राष्ट्रीय निदेशक अभिजीत सिन्हा के अनुसार इस परियोजना के केंद्र में 3G एनर्जी स्टेशन है जिसे ग्रीन जेनरेशन नेक्स्ट मॉडल पर विकसित किया जा रहा है। आपको बता दे कि यह सभी स्टेशन पूरी तरह से नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत पवन और हाइड्रोजन से बिजली पैदा करेंगे और किसी भी सरकारी ग्रेड पर निर्भर नहीं रहेंगे।

इस इलेक्ट्रिक हाईवे के आसपास कैफे रेस्टोरेंट वर्कप्लेस सवार लॉन्ड्री फार्मेसी आदि स्थापित की जाएगी। यहां पर 50 किलोमीटर पर चार्जिंग उपलब्ध रहेगी ताकि टैक्सी टूरिस्ट बस और लॉजिस्टिक वहां लंबी दूरी की यात्रा आसानी से तय कर सके और यहां आकर अपनी गाड़ियों को चार्ज कर सके। यह दुनिया का सबसे सुपर इलेक्ट्रिक हाईवे होगा।