World’s Tallest Ravan: राजस्थान के कोटा में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय दशहरा मेले में इस बार इतिहास रचा जाएगा। इस मेल में दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का पुतला खड़ा किया गया है। इस रावण की कुल लंबाई 222 फिट है और भाव रावण को देखने के लिए मंगलवार को दिनभर भीड़ लगा रहा। बच्चे बूढ़े सभी रावण की वीडियो और सेल्फी ले रहे थे।
इसके लिए 250 फीट का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। यहां पुलिस और होमगार्ड को तैयार किया गया है जो कि लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।
इस रावण की लंबाई 221.5 फिट है लेकिन माथे पर लगाए गए बल्ब के साथ कुल ऊंचाई 222 फिट हो गई है। इस रिकॉर्ड की अंतिम पुष्टि वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम के द्वारा किया जाएगा। वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इस बड़े रावण को देखने आएगी।
बारिश में भीग गया रावण
एक तरफ मानसून की विदाई हो रही है लेकिन बारिश लगातार हो रही है जिसकी वजह से बारिश होने से रावण भीग गया है। हालांकि रावण के पुतले को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है वही मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला भी खड़ा किया गया है।
रावण बनाने वाले तेजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सभी पुत्रों को वाटरप्रूफ मटेरियल से बनाया गया है इसलिए इस पर बारिश का ज्यादा असर नहीं होता है। इस रावण के पुतले का दहन देखने के लिए देश-विदेश से बड़े पैमाने पर लोग आएंगे।