Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: सीकर में 108 एम्बुलेंस का निरीक्षण

Deputy CMHO inspects 108 ambulance services in Sikar district

सीकर, चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस सेवाओं का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है ताकि आमजन को मिलने वाली आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावी बनी रहें।

शुक्रवार को डिप्टी सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक की आरजे 14 पीएई 7713 नंबर की एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जांचे गए बिंदु:

  • उपकरणों की क्रियाशीलता
  • दवाइयों की उपलब्धता
  • ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थिति
  • ईएमटी से मासिक रोगी रेफरल रिपोर्ट की जानकारी

डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि जिले की सभी 108 एम्बुलेंस सेवाएं सुचारू रूप से 24×7 निःशुल्क सेवा दे रही हैं। ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारी समय-समय पर इनका निरीक्षण करते रहते हैं।

जिले में संचालित एम्बुलेंस सेवाओं का ब्योरा:

  • 29 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस
  • 8 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस
  • 2 बाइक एम्बुलेंस

इस निरीक्षण के दौरान जीवीके ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के जिला प्रोग्राम मैनेजर सुनील विश्नोई, ईएमटी प्रदीप कुमार और पायलट अशोक कुमार भी मौजूद रहे।