Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 752 किलो खराब मुरब्बा करवाया नष्ट, 8 सैंपल लिए

Food safety team destroys 752 kg spoiled murabba in Sikar

सीकर प्रदेशभर में शुद्ध आहार – मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पलसाना औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई।

752 किलो मुरब्बा नष्ट

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण के दौरान 432 किलो आंवला मुरब्बा, 170 किलो गाजर का मुरब्बा, 80 किलो बांस का मुरब्बा और 70 किलो बेल का मुरब्बा नष्ट करवाया। मुरब्बे में बदबू व फंगस पाई गई थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे नष्ट किया गया।

8 खाद्य सैंपल लिए

एफएसओ फूल सिंह बाजिया और महमूद अली ने बताया कि मुरब्बा के अलावा आंवला, बेल, बांस के मुरब्बे के सैंपल लिए गए। साथ ही गेहूं का आटा, मैदा सहित अन्य खाद्य वस्तुओं के कुल 8 सैंपल जांच के लिए जयपुर की खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

व्यापारियों को निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने कहा कि जिलेभर में अभियान जारी रहेगा। टीम ने व्यापारियों को स्वच्छता और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पाबंद किया है।
नवरात्रा और जीणामाता मेले को देखते हुए भी दुकानों का निरीक्षण किया गया और श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।