Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया ध्वजारोहण

UDH Minister hoists flag at Sikar stadium, 94 people honoured

सीकर में देशभक्ति का जश्न

सीकर, 79वां स्वतंत्रता दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास और देशभक्ति के रंग में मनाया गया। जिला खेल स्टेडियम सीकर में आयोजित मुख्य समारोह में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

भव्य परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

पुलिस उपअधीक्षक अनुज डाल के नेतृत्व में आर्म्ड पुलिस, राजस्थान पुलिस, महिला व पुरुष होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड और गौरव सैनानी की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। सेंट मेरी स्कूल के बैंड ने मनमोहक धुनें प्रस्तुत कीं।

पीएमश्री राधा कृष्ण मारू राउमावि और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज रोड की छात्राओं ने देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किए, जबकि 26 शिक्षण संस्थानों के 760 विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया।

94 प्रतिभाओं और शहीद परिवारों का सम्मान

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी जेतूसर सहित 94 प्रतिभाओं, शहीद वीरांगनाओं और परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में भंवर कंवर, गंगा देवी, महबूब, भंवरी देवी, कोयली देवी, चावली देवी, सदाकंवर, देवी सिंह, सुशीला कंवर, जयपाल, राजकंवर सहित कई नाम शामिल रहे।

मंत्री का संबोधन

अपने संबोधन में मंत्री खर्रा ने कहा कि भारत ने आर्थिक और सैन्य शक्ति में विश्व स्तर पर पहचान बनाई है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन निर्माण, राष्ट्रीय सुरक्षा में आत्मनिर्भरता, जल संरक्षण परियोजनाओं और राइजिंग राजस्थान में हुए निवेश का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2045 तक भारत दुनिया का सबसे विकसित और सशक्त राष्ट्र बने

शहीदों को नमन

मुख्य समारोह से पूर्व मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।