Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: सीकर में 79वां स्वतंत्रता दिवस: मंत्री झाबर सिंह खर्रा करेंगे ध्वजारोहण

Minister Kharra inaugurates multiple development projects in Shrimadhopur area

सीकर, 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला खेल स्टेडियम, सीकर में जिला स्तरीय समारोह आयोजित होगा।
सुबह 9:02 बजे मुख्य अतिथि एवं नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री झाबर सिंह खर्रा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि

समारोह से पूर्व मंत्री झाबर सिंह खर्रा शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे।

परेड और राज्यपाल का संदेश

ध्वजारोहण के बाद मंत्री खर्रा परेड का निरीक्षण करेंगे तथा आर.ए.सी., राजस्थान पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियों के संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल का संदेश अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार पढ़ेंगे।

मतदाता शपथ और समापन

कार्यक्रम के दौरान मौजूद विद्यार्थियों, अधिकारियों, कार्मिकों और सहभागियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ होगा।

कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 8 बजे जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान परिसर के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।