सीकर, राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में गिव अप अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश में 20.80 लाख लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ा।
जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल ने बताया कि सीकर जिले में अब तक 85442 व्यक्तियों ने स्वयं खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ दिया है। वहीं, जिले में 280 अपात्र लोगों को नोटिस जारी कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल पात्र लोगों को ही मिले। इसके तहत ऐसे परिवार, जिनमें कोई आयकर दाता हो, सरकारी कर्मचारी हो, वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक हो, या चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर छोड़कर) हो, उन्हें खाद्य सुरक्षा सूची से बाहर किया गया।
26 जनवरी 2025 को खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल को खोला गया, जिसमें अब तक सीकर जिले में 196243 लोगों को योजना से जोड़ा गया है।
अभियान के तहत खाद्य विभाग के प्रवर्तन अधिकारी हर उचित मूल्य की दुकान पर जाकर अपात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर रहे हैं। प्रतिदिन 5 दुकानों पर निरीक्षण कर अपात्र लोगों को नोटिस जारी कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, खाद्य विभाग परिवहन विभाग से चार पहिया वाहन मालिकों का डाटा लेकर अपात्र लोगों की सूची को और सख्ती से जांचेगा।
इस अभियान का उद्देश्य राज्य में वास्तविक जरूरतमंदों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ सुनिश्चित कराना है।