Posted inSikar News (सीकर समाचार)

महायज्ञ में उमड़ी भक्तों की भीड़, पूर्णाहुति कल

Devotees gather at Aaspura Gopal Mahayagya with large arrangements

अजीतगढ़//विमल इंदौरिया। ग्राम पंचायत आसपुरा स्थित रामदास महाराज धूणी धाम में गोपाल दास महाराज के सानिध्य में चल रहे नव दिवसीय 108 कुंडात्मक श्री गोपाल महायज्ञ में रविवार को भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
यज्ञ संयोजक हरिदास महाराज के अनुसार 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने यज्ञ भगवान के दर्शन कर परिक्रमा की।


49 हजार से अधिक आहुतियां, 251 यजमान बने सहभागी

यज्ञाचार्य चिरंजीव शास्त्री ने बताया कि अब तक 108 कुंडों पर 251 यजमानों द्वारा कुल 49,000 आहुतियां अर्पित की जा चुकी हैं।

पूर्णाहुति सोमवार दोपहर 12:15 बजे संपन्न होगी।
उसके बाद ब्राह्मणों और संत महात्माओं को दक्षिणा देकर विदाई दी जाएगी।


संत महात्माओं का सैलाब, विभिन्न धामों से पहुंचे प्रवक्‍ता

पिछले दो दिनों से महायज्ञ में देशभर से संतों का आगमन जारी है।
शनिवार और रविवार को सातों मंडलों से 1000 से अधिक संत महात्माओं ने शिरकत की।

प्रमुख आगंतुकों में शामिल—

  • दाऊ धाम टोडा के बलदेव दास
  • जीनमाता मंदिर के पुजारी घनश्याम दास
  • त्रिवेणी धाम के रामचरण दास महाराज
  • गुजरात के डाकोर धाम से श्रीनिवास दास महाराज
  • ओमकार दास महाराज

हरिदास महाराज, शत्रुघ्न दास, किशन दास दिवराला, सेढू दास महाराज आदि संतों का साल-दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

प्रकाश गुर्जर एंड पार्टी द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं।

रविवार को जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने भी शिरकत की।
खंडेला विधायक सुभाष मील और बलराम यादव ने कुंड पर आहुतियां दीं।


पूर्णाहुति पर 60 हजार लोगों की भोजन प्रसादी

सोमवार को पूर्णाहुति के बाद 60,000 श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई है।

प्रमुख तैयारियां:

  • 5 बड़े पांडाल भोजन प्रसादी के लिए
  • 100 हलवाई भोजन बनाने में जुटे
  • 400 स्वयंसेवक व्यवस्था संभालने में तैनात
  • अलग-अलग स्थानों पर 4 पार्किंग ज़ोन, जिनका संचालन 40 लोगों की टीम
  • कार्यक्रम स्थल पर 25 CCTV कैमरे
  • कानून व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस जाब्ता
  • 20 पानी के टैंकर
  • पूर्णाहुति के समय ड्रोन से पुष्पवर्षा

हरिदास महाराज ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है।