Posted inSikar News (सीकर समाचार)

खाटू में मिला लावारिश नवजात, बाल कल्याण समिति ने रखा नाम ‘स्वतंत्र’

Abandoned newborn rescued in Khatu, named Swatantra by committee

खाटू में संवेदनाओं से भरी घटना

सीकर, स्वतंत्रता दिवस पर सीकर जिले के खाटू कस्बे में एक मार्मिक घटना सामने आई। एक अज्ञात महिला ने पांच दिन के मासूम शिशु को 9 वर्षीय बच्ची को यह कहकर सौंपा कि वह थोड़ी देर में लौटेगी, लेकिन वह महिला वापस नहीं आई। स्थिति संदिग्ध लगी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस ने तुरंत शिशु को अपनी सुरक्षा में लेकर राजकीय मातृ एवं शिशु केंद्र, जनाना अस्पताल सीकर में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चे की स्थिति फिलहाल स्थिर है।

बाल कल्याण समिति ने रखा नाम ‘स्वतंत्र’

बाल कल्याण समिति अस्पताल पहुंची और बच्चे का हाल जाना। समिति ने स्वतंत्रता दिवस की याद में इस शिशु का नाम ‘स्वतंत्र’ रखा।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अंकुर बहड़, सदस्य बिहारी लाल बालान, को-ऑर्डिनेटर नरेश गुर्जर, शिशु गृह की नर्सिंग स्टाफ रितु और सोशल वर्कर देवी लाल मौजूद रहे। सभी ने शिशु के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

गोद लेने की प्रक्रिया

बाल कल्याण समिति सदस्य बिहारी लाल बालान ने बताया कि जो परिवार इस शिशु को गोद लेना चाहते हैं, वे भारत सरकार के CARA पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और कानूनी है।

समिति की अपील

समिति ने आमजन से अपील की—
“माता-पिता अपने नवजात को कभी भी अजनबी लोगों को न सौंपें और न ही असुरक्षित हालात में छोड़ें। यदि पालन-पोषण में कठिनाई हो, तो बच्चे को सुरक्षित रूप से पालना गृह या मान्यता प्राप्त संस्था को सौंपें। हर बच्चे को जीने और सुरक्षित वातावरण में बढ़ने का अधिकार है।”