Posted inSikar News (सीकर समाचार)

आभा आईडी से अस्पतालों में मिलेगी कतारों से मुक्ति

Patients use ABHA ID for digital registration at Sikar hospital

आभा आईडी से बदलेगा इलाज का अनुभव

सीकर, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत प्रदेश के नागरिकों को डिजिटल और गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में आभा आईडी (Ayushman Bharat Health Account) अहम भूमिका निभा रही है।

क्या है आभा आईडी और इसके फायदे?

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने बताया कि “आभा आईडी बनाओ और अस्पतालों में लगी लंबी कतारों से मुक्ति पाओ।”
आभा आईडी से

  • मरीज का पूरा हेल्थ रिकॉर्ड मोबाइल पर डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगा
  • मेडिकल फाइल या पर्ची गुम होने की चिंता खत्म
  • डॉक्टर को पुराने रिकॉर्ड दिखाना होगा आसान
  • मरीज की सहमति से रिकॉर्ड डिजिटल रूप से साझा किया जा सकेगा

सीकर जिले के सभी अस्पतालों में सुविधा शुरू

अब सीकर जिले के

  • जिला अस्पताल
  • उप जिला अस्पताल
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC)
    में आभा आईडी के माध्यम से ओपीडी रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू हो चुकी है।

IHS पोर्टल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

IHS पोर्टल पर आभा आईडी से रजिस्ट्रेशन करने पर मरीज

  • अपना हेल्थ रिकॉर्ड डिजिटल रूप से देख सकता है
  • इलाज से जुड़े सभी दस्तावेज सुरक्षित रख सकता है

निरोगी राजस्थान योजना के लिए जरूरी

मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए आभा आईडी पंजीकरण अनिवार्य है।
आभा आईडी

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
    के माध्यम से बनाई जा सकती है।

सीएमएचओ की नागरिकों से अपील

डॉ. अशोक महरिया ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि अस्पताल जाते समय

  • आधार या जन आधार कार्ड
  • उससे जुड़ा मोबाइल नंबर
    साथ लेकर जाएं।

ओपीडी पंजीकरण के लिए अस्पताल में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर आभा आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें और अपनी बारी आने पर चिकित्सक से उपचार प्राप्त करें।