Posted inSikar News (सीकर समाचार)

फतेहपुरभोमिया गांव में आभा आईडी शिविर, एक दिन में 205 आईडी बनीं

ABHA ID registration camp at Fatehpur Bhomia, Sikar

सीकर, सीकर जिले के खंडेला ब्लॉक के गांव फतेहपुर भोमिया में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र पर आभा आईडी (ABHA ID) बनाने का शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर की अगुवाई सीएचओ (CHO) मनोज कुमार ने की।

ग्रामीणों का उत्साह और सहयोग
मनोज कुमार ने गांव के लोगों को आभा आईडी की महत्ता समझाई और उन्हें पंजीकरण के लिए प्रेरित किया। इसके बाद गांव की चौपाल में आभा आईडी बनाने का विशेष शिविर लगाया गया।

शिविर में 200 आभा आईडी का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन ग्रामीणों के उत्साह और सहयोग से 205 लोगों की आईडी बनाई गई

सहयोग करने वाले लोग
शिविर में गांव के युवा मुकेश कुमार, आशा सहयोगिनी निर्मला शर्मा और एएनएम प्रेमशीला सिंह ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। इनके साथ मिलकर मनोज कुमार ने यह कार्य एक से दो मिनट में प्रति आईडी पूरा किया।