Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर जिले में आभा आईडी और ई—केवाईसी शिविर का आयोजन

Healthcare camp for Abha ID and E-KYC in Sikar

सीकर।चिकित्सा विभाग की ओर से आभा आईडी और ई—केवाईसी बनाने के लिए शिविर आयोजित किए गए। अजीतगढ़ ब्लॉक के गांव दीपावास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र यादव के निर्देशन में शिविर हुआ।

दीपावास शिविर
डॉ. किरण चौधरी ने बताया कि शिविर में 424 ग्रामीणों की आभा आईडी और 70 वर्ष से अधिक उम्र के 10 बुजुर्गों की ई—केवाईसी की गई। पीएचसी दीपावास के स्वास्थ्य कर्मियों, सीएचओ, एएनएम और आशा सहयोगिनी ने ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

रायपुर जागीर शिविर
रायपुर जागीर गांव के पंचायत भवन में लगे शिविर में 235 लोगों की आभा आईडी और 10 बुजुर्गों की ई—केवाईसी की गई।

किशोरपुरा शिविर
किशोरपुरा ग्राम पंचायत भवन में सीएचओ बंटी चौधरी और एएनएम सरोज देवी ने 295 ग्रामीणों की आभा आईडी और 23 बुजुर्गों की ई—केवाईसी बनाई।

चिकित्सा विभाग ने बताया कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी और डिजिटल सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।