Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: छात्राओं ने अव्यवस्थाओं पर जताया रोष, आंदोलन की चेतावनी

ABVP students submit memorandum at Sikar Girls College demanding solutions

सीकर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की गर्ल्स कॉलेज इकाई, सीकर ने शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
छात्राओं ने कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं और सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी नाराजगी जताई।


शिक्षा, सुरक्षा और स्वच्छता से जुड़ी मांगे

एबीवीपी इकाई अध्यक्ष कुसुम चौधरी और सह मंत्री मोनिका सोनी ने बताया कि यह कॉलेज सीकर जिले की बेटियों की उच्च शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र है,
लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी से छात्राओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इकाई उपाध्यक्ष पूजा सैनी और रेणुका चौधरी ने कहा कि उनकी सभी मांगे
शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास से संबंधित हैं,
इसलिए कॉलेज प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।


एबीवीपी की प्रमुख मांगें

पानी की टंकियों की नियमित सफाई और मेंटिनेंस
कॉलेज कैंपस की मरम्मत और स्वच्छता व्यवस्था
पीने के पानी की रेगुलर सप्लाई
कैंपस में डस्टबिन और दरवाजों की मरम्मत
नियमित क्लासेज व टाइम-टेबल का पालन
परीक्षा के दौरान अभिभावकों के लिए वेटिंग एरिया
कैंटीन और ई-मित्र सुविधा की शुरुआत
कॉलेज में एनसीसी इकाई की स्थापना
भूगोल विषय के लिए शिक्षक व संसाधन की व्यवस्था
गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा और स्वच्छता में सुधार
स्पोर्ट्स ग्राउंड का विकास और खेल सामग्री उपलब्ध कराना


आंदोलन की चेतावनी

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि
अगर कॉलेज प्रशासन ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया,
तो छात्राएं आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।


ज्ञापन देने में शामिल रही छात्राएं

ज्ञापन देने वालों में नैन्सी तिवारी (खेलो भारत संयोजक),
कोमल अग्रवाल (एसएफएस संयोजक), मधु कुमावत, सुनीता कयाल,
भूमिका शर्मा, काजल, पायल शेखावत, गीतांजलि, अनामिका,
चंदन कंवर, प्रियंका चौधरी सहित कई छात्राएं शामिल थीं।