लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका में रिश्वतखोरी, ACB ने पकड़ा कनिष्ठ सहायक
सीकर। जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका के कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
कैसे हुई कार्रवाई?
जानकारी के अनुसार, नगरपालिका में कार्यरत कनिष्ठ सहायक दिव्य प्रकाश ने एक व्यक्ति से RTI के दस्तावेज उपलब्ध कराने के एवज में 5,000 रुपए की मांग की थी।
पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने पर झुंझुनूं एसीबी टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत की राशि लेते समय धर दबोचा।
ACB की पुष्टि
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई में घूसखोरी मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जाएगी।