सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि जिले में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 निर्धारित समयसीमा के अनुसार संचालित किया जा रहा है। लेकिन खंडेला विधानसभा क्षेत्र में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
खंडेला में कार्य मात्र 20.67% — समीक्षा में बड़ा खुलासा
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई समीक्षा में सामने आया कि खंडेला विधानसभा क्षेत्र (37) में मतदाता सूची पुनरीक्षण की गति बेहद धीमी है।
यहां तहसीलदार खंडेला, जिन्हें सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) का दायित्व दिया गया है, उनके अधीन ई-फॉर्म डिजिटलीकरण, क्षेत्रीय भ्रमण, BLO पर्यवेक्षण और सहयोग देने जैसे कार्य संतोषजनक स्तर पर नहीं मिले।
17 नवंबर 2025 शाम 4 बजे तक समीक्षा में पता चला कि—
कुल प्रगति केवल 20.67%
कार्य में गंभीर उदासीनता दर्शाने वाली स्थिति
उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया
दो दिन में व्यक्तिगत रूप से स्पष्टीकरण देने के निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि:
- तहसीलदार खंडेला दो दिवस में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर
- अपनी धीमी प्रगति का लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में जवाब नहीं देने पर इसे स्वीकारोक्ति मानते हुए
विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
इसका पूरा उत्तरदायित्व संबंधित अधिकारी का स्वयं का होगा।
प्रशासन का रुख
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चेतावनी दी कि निर्वाचन संबंधी कार्य समयबद्ध और गंभीरता से पूरे किए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा—
“मतदाता सूची पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आधार है, इसमें लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”