धोद उपखंड प्रशासन ने जारी की आधिकारिक सार्वजनिक सूचना
सीकर,तहसील धोद के राजस्व ग्राम मांडोली के लापता अग्नीवीर हरित पुत्र प्रहलाद सिंह को प्रशासन ने अंतिम रूप से मृत घोषित कर दिया है। यह घोषणा एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से की गई है।
उत्तरकाशी में 5 अगस्त 2025 को आए थी प्राकृतिक आपदा
उपखंड मजिस्ट्रेट, धोद राहुल मल्होत्रा ने बताया कि
5 अगस्त 2025 को उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी स्थित ग्राम धराली में आई प्राकृतिक आपदा में अग्नीवीर हरित लापता हो गए थे।
काफी समय बीत जाने और सभी खोज प्रयासों के बावजूद उनका कोई पता नहीं चल पाया।
उपखंड कार्यालय ने जारी की सार्वजनिक सूचना
उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय, धोद ने इस संबंध में आधिकारिक सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए बताया कि
कानूनी प्रक्रिया के अनुसार अब अग्नीवीर को अंतिम रूप से मृत माना गया है।
यह सूचना परिवारजनों को राहत प्रदान करने तथा आगे की सरकारी औपचारिकताएँ पूरी करने के उद्देश्य से जारी की गई है।
जांच और प्रक्रिया पूरी कर ली गई है
प्रशासन की ओर से बताया गया कि—
- आपदा से संबंधित रिपोर्टें
- खोज कार्यवाही
- अधिकृत एजेंसियों की पुष्टि
के बाद यह निर्णय लिया गया है।