सीकर, भारत-पाक सीमा पर चल रहे तनाव के बीच सीकर जिला प्रशासन ने बुधवार को शहर में हवाई हमले की संभावित स्थिति को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। रानी सती रोड स्थित बायोस्कोप मॉल पर यह अभ्यास किया गया जिसमें पुलिस, अग्निशमन, सिविल डिफेंस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित कई एजेंसियों ने भाग लिया।
मुख्य गतिविधियां
- शाम 4 बजे मॉल पर हवाई हमले की सूचना दी गई।
- यातायात रोका गया और मॉल के आसपास सुरक्षा घेरा बनाया गया।
- अग्निशमन दल ने काल्पनिक आग पर काबू पाया।
- सिविल डिफेंस की टीम ने तीसरी मंजिल से एक बच्चे सहित कुल 23 लोगों का रेस्क्यू किया।
- मॉक ड्रिल में 2 मौतें और 8 गंभीर घायलों का इलाज अस्पताल में किया गया।
स्वास्थ्य और सुरक्षा टीमों की तत्परता
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा व एसपी भवन भूषण यादव ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की चिकित्सा सुविधा में कोताही न हो।
ड्रिल में एडीएम रतन कुमार, एडीएम सिटी भावना शर्मा, एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा, एसडीएम निखिल कुमार सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।
ब्लैकआउट की अपील
जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा:
“हवाई हमले जैसी स्थिति में ब्लैकआउट अनिवार्य होता है। सायरन बजते ही सभी को बिजली बंद कर सुरक्षित स्थानों पर जाना चाहिए।”
उन्होंने नागरिकों से ब्लैकआउट अभ्यास में भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि इससे जान-माल की रक्षा संभव हो सकेगी।