Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अजीतगढ़ महायज्ञ में दूसरे दिन दी गई 5.51 लाख आहुतियां

Devotees offer 5.5 lakh ahutis in Ajitgarh Ram Mahayagya

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया। ग्राम पंचायत किशोरपुरा स्थित बाबा भगुता सिद्ध जी महाराज स्थल पर चल रहे 51 कुंडीय नवदिवसीय श्रीराम महायज्ञ के दूसरे दिन धार्मिक उत्साह चरम पर रहा।

5 लाख 51 हजार आहुतियां

मीडिया प्रवक्ता ओमप्रकाश दांतला ने बताया कि 2 मई से शुरू हुए महायज्ञ में 5 लाख 51 हजार आहुतियां दी गईं। महायज्ञ की अग्नि खोरी परमानंद धाम के संत श्री श्री 1008 हरिओम दास जी महाराज द्वारा प्रचंड करवाई गई।

संतों का आगमन और प्रवचन

इस पावन अवसर पर अयोध्या धाम से श्री श्री 1008 गणेश दास जी महाराज ने भी आहुति देकर प्रवचन दिया। उन्होंने कहा:

महायज्ञ न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह वातावरण की शुद्धि और लोककल्याण का माध्यम भी है।

रामलीला और भंडारा बना आकर्षण

महायज्ञ में दोपहर 12 बजे से कृष्ण लीला और रात 8 बजे से राम लीला आयोजित की जाती है। हजारों भक्तों ने रामलीला का आनंद लिया और भावविभोर हो उठे।

हर दिन करीब 15,000 श्रद्धालु भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। व्यवस्था में चिकित्सा, अग्निशमन और पुलिस सेवाएं भी सक्रिय रूप से लगी हैं।

सेवा का संकल्प

विप्र सेना के कार्यकारी जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा:

धार्मिक आयोजनों में तन, मन और धन से सेवा करना ही सच्चा धर्म है।

जनप्रतिनिधि और समाजसेवी रहे मौजूद

इस अवसर पर किशोरपुरा सरपंच प्रतिनिधि जगदीश यादव, टटेरा सरपंच प्रतिनिधि हरसहाय गुर्जर, रामधन मेहता, शिंभू दयाल पीटीआई, डॉ बीएल चोपड़ा, पूरण सिसोटिया सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।