Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अधिकारियों का सम्मान, सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला

Ajitgarh Sikar road safety workshop and officers felicitation event

सीकर जिले के अजीतगढ़ शहर में शनिवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अजीतगढ़ के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला एवं अधिकारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम होटल नारायण पैलेस में संपन्न हुआ।

स्थानांतरित व नवागंतुक अधिकारियों का सम्मान

तहसील प्रभारी कपिल मीणा ने बताया कि समारोह में

  • नीमकाथाना के निवर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा,
  • श्रीमाधोपुर के निवर्तमान तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा
    को स्थानांतरण पर विदाई दी गई।

साथ ही

  • नवागंतुक नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश मीणा
  • अजीतगढ़ पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर निर्भय
    का अभिनंदन व सम्मान किया गया।

“कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी जनमानस की चाहत” – एडीएम

समारोह के मुख्य अतिथि नीमकाथाना अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख ने कहा,

कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी जनमानस की चाहत होते हैं। सकारात्मक सोच के साथ सभी के वैध कार्य समय पर निपटाने चाहिए।

अधिकारियों के अनुभव और संदेश

निवर्तमान एएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने कहा कि

“अधिकारी को जनता से प्रतिदिन कुछ नया सीखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए।”

नवागंतुक एएसपी लोकेश मीणा ने कहा कि

“पूर्व अधिकारियों की कार्यशैली से प्रेरणा लेकर जनहित में बेहतर कानून व्यवस्था देना मेरा उद्देश्य रहेगा।”

निवर्तमान तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा ने कहा कि

“अधिकारी को कार्यालय और फील्ड दोनों जगह जनता को धैर्य से सुनना चाहिए और लीगल कार्य समय पर पूरे करने चाहिए।”

रेडक्रॉस का सामाजिक संदेश

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार लाटा ने कहा कि

“हम पीड़ित मानवता की सेवा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और अजीतगढ़ टीम सराहनीय कार्य कर रही है।”

जिला सदस्य दिनेश गोविंद शर्मा ने सड़क सुरक्षा कार्यशाला में कहा कि

बचाकर चलने से बेहतर है स्वयं बचकर चलना, यही सच्ची सुरक्षा है।”

सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरणा

इस अवसर पर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए।
अजीतगढ़ पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर निर्भय ने कहा कि नियमों की पालना कर दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए

कार्यक्रम में रहे मौजूद

कार्यक्रम में थानाधिकारी विजय सिंह, शाहपुरा आरटीओ बाबूलाल मीणा, सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।