सीकर, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सीकर ने जेईई-एडवांस्ड 2025 के नतीजों में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया। संस्थान के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट विपुल सिहाग ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 114 प्राप्त की। एलन सीकर के सेंटर हेड सुरेन्द्र सहारण ने बताया कि कुल पांच विद्यार्थियों ने टॉप-1000 में जगह बनाई है।
इन विद्यार्थियों में जय अग्रवाल ने AIR 126, विशेष चारण ने AIR 267, हर्षित लांबा ने AIR 795 और दिव्या गर्ग ने AIR 968 प्राप्त की। उन्होंने बताया कि एलन सीकर ने हर साल की तरह इस बार भी शानदार परिणाम देकर जिले का नाम रोशन किया है। इस मौके पर एलन सीकर आईआईटी हैड आशुतोष कौशिक ने विद्यार्थियों का सम्मान कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
नेशनल रिजल्ट्स में एलन का दबदबा
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि इस बार ऑल इंडिया टॉपर सहित टॉप-10 में 4 रैंक एलन के छात्रों की रही। एलन क्लासरूम स्टूडेंट राजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक लेकर ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की। एलन क्लासरूम स्टूडेंट्स सक्षम जिंदल AIR-2, अक्षत कुमार चौरसिया AIR-6 और देवेश पंकज भैया AIR-8 पर रहे।
टॉप-20 में एलन के 8 स्टूडेंट्स, टॉप-50 में 21 और टॉप-100 में 46 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें 42 स्टूडेंट्स एलन क्लासरूम प्रोग्राम से, 3 ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से और 1 डिस्टेंस लर्निंग से आए हैं।
कुकरेजा ने बताया कि गत वर्ष आईआईटी में प्रवेश लेने वाला हर चौथा स्टूडेंट एलन से था। आईआईटी मुम्बई की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में 2024 में 63 एलन स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया। उन्होंने कहा कि एलन अपने रिजल्ट्स को ई-वाई इंडिया जैसी ऑडिट फर्म से वैलिडेट करवाकर पारदर्शिता बनाए रखता है।