Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में अमृता हाट मेले की तैयारी बैठक 8 सितम्बर को

Sikar district officials preparing for Amrita Haat Mela meeting

सीकर में बैठक की घोषणा

महिला अधिकारिता विभाग सीकर के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि जिले में आयोजित होने वाले अमृता हाट मेले को लेकर तैयारी बैठक तय कर दी गई है।


कब और कहां होगी बैठक

यह बैठक 8 सितम्बर 2025 (सोमवार) को दोपहर 12 बजे
जिला कलेक्ट्रेट सभागार, सीकर में आयोजित होगी।


अध्यक्षता जिला कलेक्टर करेंगे

बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा करेंगे।
इस दौरान मेले की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा होगी।


अमृता हाट मेले का महत्व

अमृता हाट मेला ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के स्वावलंबन, हस्तशिल्प और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
इस मेले में महिला स्वयं सहायता समूह और स्थानीय उत्पादों को प्रमुखता दी जाती है।