Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News – अमूल एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी

Sikar businessman cheated ₹23 lakh in fake Amul agency deal

सीकर उद्योग नगर पुलिस कर रही मामले की जांच

सीकर सीकर के उद्योग नगर इलाके में एक युवक ने अमूल एजेंसी दिलवाने के नाम पर 23.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित कैफे संचालक ओमप्रकाश ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि आरोपी योगेश सेवदा ने उसे फर्जी अमूल एजेंसी दिलवाने का झांसा दिया।

कैसे हुई ठगी ?
ओमप्रकाश ने बताया कि अक्टूबर 2022 में योगेश ने अमूल आइसक्रीम की एजेंसी दिलाने का लालच दिया। उसने कहा कि उसके भाई की दिल्ली में अच्छी पहुंच है और 5–7 लाख रुपए निवेश करने पर काम हो जाएगा। ओमप्रकाश ने किस्तों में पैसे दे दिए।

बार-बार मांगे और भी रुपए
योगेश ने कहा कि एजेंसी का काम जल्दी होगा, और 7–8 लाख रुपए और मांगे। ओमप्रकाश ने फिर पैसे दे दिए। इसके बाद भी न एजेंसी मिली और न ही पैसे वापस हुए।

शेयरों में निवेश का झांसा
योगेश ने ओमप्रकाश से कहा कि उसके भाई ने पैसे दिल्ली की कंपनी में निवेश कर दिए हैं, जिससे दोगुना फायदा होगा। ओमप्रकाश ने और 8–10 लाख रुपए दे दिए। इस तरह कुल 23.50 लाख रुपए योगेश को दे दिए।

दस्तावेज और चेक भी लिए
परेशान ओमप्रकाश ने जब लोन के लिए दस्तावेज देने की बात की तो आरोपी ने ब्लैंक चेक और आधार कार्ड ले लिए। बाद में जब दस्तावेज मांगे तो योगेश ने धमकी दी – “बार-बार रुपए मांगे तो हाथ पैर तोड़ दूंगा।”

आरोपी की धमकी और पुलिस जांच
ओमप्रकाश ने परिवार को जानकारी दी। परिवार ने आरोपी को समझाया, लेकिन पैसे और दस्तावेज नहीं लौटाए। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान
उद्योग नगर थानाधिकारी ने कहा, “पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।”