सीकर। जिले में लगातार हो रही भारी बरसात और मौसम विभाग द्वारा जारी अतिवृष्टि की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर बताया कि जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के लिए 25 और 26 अगस्त 2025 को अवकाश रहेगा।
स्टाफ रहेगा उपस्थित
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह छुट्टी केवल बच्चों के लिए होगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं यथावत केंद्रों पर उपस्थित रहकर पोषण, रजिस्टर व अन्य प्रशासनिक कार्यों का संचालन करेंगी।