Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में 4 हजार आंगनबाड़ी कर्मियों को मिली सम्मान राशि

Anganwadi workers tie rakhi to officials, receive 501 rupees in Sikar

सीकर,रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सीकर जिले में एक विशेष आयोजन के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘सुरक्षा-सम्मान कार्यक्रम’ आयोजित किया गया। जिला परिषद सभागार में आयोजित इस समारोह में 4 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअली की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर से वर्चुअली जुड़ते हुए प्रदेशभर की 1.21 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक महिला के खाते में 501 रुपये की सम्मान राशि ट्रांसफर की।
सीकर जिले में यह राशि 4 हजार से अधिक कर्मियों के खातों में भेजी गई

मुख्यमंत्री ने इसे महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।

राखी बांधकर जताया भाईचारा

कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और अन्य अधिकारियों को राखी बांधी, जिससे रक्षाबंधन का पारंपरिक भाव भी जुड़ सका।

महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक सुमन पारीक ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना था। सभी प्रतिभागी महिलाओं को मिठाई और छाते भी वितरित किए गए।

प्रशासनिक और राजनीतिक सहभागिता

कार्यक्रम में उपस्थित रहे:

  • जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा
  • उप जिला प्रमुख ताराचंद घायल
  • अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी
  • एडीएम सिटी भावना शर्मा
  • जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव
  • आईसीडीएस उपनिदेशक सुमन पारीक
  • जिला समन्वयक जितेन्द्र कुमावत
  • अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्वयंसेवक।

कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा,

“यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण नीति का प्रमाण है।”

महिलाओं में दिखा आत्मबल और उत्साह

कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं ने इसे सम्मानजनक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन उनके काम के प्रति समाज की मान्यता और सम्मान को दर्शाते हैं।