Posted inSikar News (सीकर समाचार)

एएनएम प्रथम वर्ष परीक्षा 6 मई से शुरू

Sikar nursing students appear for ANM exam under strict supervision

सीकर, /sikar सीकर जिले में एएनएम प्रथम वर्ष की परीक्षा आगामी 6 मई से 9 मई 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

परीक्षा स्थल और निगरानी
परीक्षा का आयोजन स्कूल ऑफ नर्सिंग, संस्थान भवन, पिपराली में किया जाएगा।
परीक्षा अधीक्षक विष्णुदत्त भारद्वाज एवं परीक्षा प्रभारी मदनलाल कुमावत की देखरेख में परीक्षा संपन्न होगी।

छात्रों के लिए जरूरी निर्देश
परीक्षा अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा समय से कम से कम आधा घंटा पहले पहुंचना होगा।
परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले शारीरिक जांच व सत्यापन जरूरी है।

लगभग 90 परीक्षार्थी होंगे शामिल
सीकर जिले के विभिन्न नर्सिंग स्कूलों से लगभग 90 छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगी।
परीक्षा के दौरान राज्य नर्सिंग परिषद (RNC) की ओर से ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षक एवं उडनदस्ता दल की व्यवस्था की गई है।

निर्देशों का उल्लंघन महंगा पड़ेगा
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कोई भी परीक्षार्थी अगर निर्धारित नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध RNC के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इसकी पूरी जिम्मेदारी परीक्षार्थी की स्वयं की होगी।

“परीक्षा की पारदर्शिता और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी,” — विष्णुदत्त भारद्वाज, परीक्षा अधीक्षक