Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 2025-26 एएनएम प्रशिक्षण की अंतिम कट ऑफ सूची जारी

Women health worker ANM training counselling begins in Sikar

सीकर में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण की काउंसलिंग 11 दिसंबर से

सीकर चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) प्रशिक्षण 2025–26 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 11 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। इसके लिए विभाग की ओर से अंतिम कट ऑफ सूची भी जारी कर दी गई है।


11 दिसंबर को होगी प्रथम काउंसलिंग

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने बताया कि
पहली काउंसलिंग 11 दिसंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक,
झुंझुनूं बाइपास स्थित स्वास्थ्य भवन में आयोजित की जाएगी।

काउंसलिंग के लिए योग्य अभ्यर्थियों को स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से बुलावा पत्र भेज दिया गया है।


एएनएम प्रशिक्षण 2025–26: जारी हुई अंतिम कट ऑफ सूची

विभाग द्वारा जारी कट ऑफ प्रतिशत इस प्रकार हैं:

वर्गानुसार अंतिम कट ऑफ प्रतिशत

  • सामान्य (Gen): 92.200%
  • ओबीसी: 90.600%
  • एससी: 88.800%
  • एसटी: 85.800%
  • एमबीसी: 89.800%
  • ईडब्ल्यूएस: 87.600%
  • विधवा/तलाकशुदा: 74.600%
  • दिव्यांग: 55.00%

आशा कार्यकर्ता कट ऑफ

  • आशा सामान्य: 85.154%
  • आशा ओबीसी: 43.200%
  • आशा एससी: 53.000%
  • आशा एसटी: 49.800%

इसके अलावा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी काउंसलिंग में भाग ले सकेंगी।


अभ्यर्थियों को साथ लाने होंगे आवश्यक दस्तावेज

स्वास्थ्य विभाग ने अभ्यर्थियों को सुझाव दिया है कि वे काउंसलिंग के दौरान
सभी मूल प्रमाण पत्र,
शैक्षणिक दस्तावेज,
जाति प्रमाण पत्र,
और आय प्रमाण पत्र लेकर आएं।