सीकर। नगर परिषद ने गुरुवार को ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत शहर के प्रमुख मार्गों पर बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया।
अभियान का नेतृत्व अतिक्रमण प्रभारी प्रमोद सोनी ने किया, जबकि संपूर्ण मॉनिटरिंग नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने की।
बजाज सर्किल से दुजोद गेट तक चला अभियान
अभियान की शुरुआत बजाज सर्किल (बजरंग कांटा) से हुई और यह आगे
- रिलायंस मॉल
- अंबेडकर सर्किल
- देवीपुर रोड
- शीतला का बांस
- कल्याणजी का मंदिर
से होते हुए दुजोद गेट तक प्रभावी रूप से चलाया गया।
इस दौरान मार्गों पर लगे
रेहड़ियां, ठेले, सामान, अवैध स्टॉल और अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए, ताकि आमजन को सुगम और निर्बाध आवागमन मिल सके।
देवीपुर रोड पर कबाड़ वाहन हटाए गए
देवीपुर रोड पर कुछ रिपेयरिंग गैरेजों द्वारा
- सड़क किनारे कबाड़ वाहन
- मरम्मत के लिए खड़ी पुरानी गाड़ियां
जगह-जगह छोड़ दी गई थीं, जिन्हें टीम ने तत्काल हटवाया।
गैरेज संचालकों को यह कड़ी चेतावनी दी गई—
आगे से सड़क पर कबाड़ या पुरानी गाड़ियां खड़ी की गईं तो वाहन जब्त किए जाएंगे और भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त का बयान
आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा—
“शहर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फुटपाथ आमजन के लिए खाली रहना अनिवार्य है। ऐसे सख्त और नियमित अभियान आगे भी जारी रहेंगे।”
प्रशासन की अपील
नगर परिषद ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि शहर की स्वच्छता, यातायात और सार्वजनिक सुविधाओं को सुचारू रखा जा सके।