सीकर, राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत सरगोठ ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया गया।
यह शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित हुआ, जिसमें रींगस उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार के निर्देशन में 256 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया।
प्रमुख समाधान प्रकरण:
- नामांतरण – 25
- खाता दुरुस्ती – 26
- रास्ता संबंधित प्रकरण – 15
- सीमाज्ञान व पत्थरगढ़ी – 29
- मृदा नमूना संग्रहण – 35
- मृदा कार्ड जारी – 50
- एनएफएसए आवेदन निस्तारण – 15
- पेंशन सत्यापन – 38
- आयुष्मान भारत कार्ड जारी – 18
अधिकारियों ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा
जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव ने शिविर का निरीक्षण कर कहा कि “राज्य सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।”
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जनता की संतुष्टि को सर्वोपरि मानकर काम करने की सलाह दी।
कौन-कौन रहा उपस्थित?
- तहसीलदार विवेक कटारिया
- प्रशासक मोहनलाल यादव
- वीडीओ चंद्रप्रकाश शर्मा
- विभागीय अधिकारी व ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।