सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत सीकर जिले की 20 ग्राम पंचायतों में 9 जुलाई को विशेष जनकल्याण शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों का आयोजन प्रात: 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया जाएगा।
शिविरों से ग्रामीणों को होंगे ये लाभ
इन शिविरों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, खाद्य सुरक्षा, उज्ज्वला योजना, बिजली-पानी संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि शिविरों के ज़रिए ग्रामीणों को एक ही स्थान पर कई विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इन ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
उपखंड दांतारामगढ़
- करणपुरा
- दूधवा
- बानूड़ा
उपखंड पलसाना
- वैध की ढाणी
- बधाला की ढाणी
उपखंड अजीतगढ़
- लादी का बास
उपखंड खंडेला
- चौकड़ी
- रामपुरा खurd
- कोटड़ी धायलान
उपखंड पिपराली
- चैनपुरा
- पिपराली
उपखंड फतेहपुर
- दांतरू
- रोसावा
- गारिण्डा बड़ा
उपखंड लक्ष्मणगढ़
- कुमास जाटान
- राजास
- डूडवा
उपखंड नेछवा
- झाझड़
उपखंड धोद
- टाटनवा
- नेतड़वास
- गोठड़ा तगेलान
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने आमजन से आग्रह किया है कि वे शिविर स्थल पर आवश्यक दस्तावेजों (जैसे आधार कार्ड, जनाधार, भामाशाह, बैंक पासबुक आदि) के साथ पहुंचें ताकि समस्त योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।