Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर की 28 ग्राम पंचायतों में 7 जुलाई को अंत्योदय शिविर

District health committee meeting in Sikar scheduled for 29 September

सीकर, राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत 7 जुलाई 2025 को सीकर जिले की 28 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।


इन पंचायतों में लगेंगे शिविर

शिविरों का आयोजन प्रात: 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक निम्नलिखित ग्राम पंचायतों में होगा:

  • दांतारामगढ़ उपखंड: मगनपुरा, सुलियावास
  • पलसाना तहसील: अभ्यपुरा, अजबपुरा
  • नीमकाथाना तहसील: खादरा, हीरानगर, नापावाली
  • पाटन तहसील: डाबला, स्यालोदड़ा
  • श्रीमाधोपुर तहसील: थोई, झाडली
  • अजीतगढ़ पंचायत समिति: पीथलपुर
  • खण्डेला तहसील: केरपुरा, ढाणी गुमान सिंह, जैतुसर, मालाकाली
  • पिपराली तहसील: जुराठड़ा, पलासरा
  • फतेहपुर तहसील: ठेड़ी, गोडिया बड़ा, हेतमसर
  • लक्ष्मणगढ़ तहसील: राजपुरा, खेडी राडान, बीदसर
  • नेछवा तहसील: कुमास जागीर
  • धोद तहसील: नांगवा, बिडोली, मण्डावरा

कई विभाग एक ही मंच पर

इन शिविरों में राजस्व, सामाजिक न्याय, चिकित्सा, कृषि, पशुपालन, खाद्य सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, रोजगार, बिजली सहित 15 से अधिक विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे जो मौके पर ही समस्याओं का समाधान करेंगे।


जिला कलेक्टर ने की अपील

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में उपस्थित होकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और प्रभावी समाधान देने के निर्देश दिए हैं।