सीकर, राज्य सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल योजना के तहत दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित शिविरों में सैकड़ों ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिला।
ये शिविर रानोली, सामेर, लिखमाकाबास और मोटलाबास ग्राम पंचायतों में आयोजित किए गए, जहां 15 विभागों के अधिकारियों ने मौके पर समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया।
प्रशासनिक निगरानी में हुआ शिविर संचालन
शिविरों की निगरानी उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर और तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत द्वारा की गई। इन शिविरों में ग्रामीणों ने शिकायतें, आवेदन और योजनाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं।
- रानोली में सहायक विकास अधिकारी इस्लाम मनिहार ने शिविर का संचालन किया।
- सामेर में अतिरिक्त विकास अधिकारी बीरबल मीणा ने जनसुनवाई की।
- लिखमाकाबास में रामनिवास झांझड़िया (AEEN) ने शिविर नेतृत्व किया।
- मोटलाबास में हरफूल सिंह कांटवा ने विभागीय प्रकरणों का निस्तारण किया।
शिविर में मिला प्रमाण पत्र व योजनाओं की जानकारी
शिविरों के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, भाजपा विधायक प्रत्याशी गजानंद कुमावत, प्रधान गेंद कंवर और सरपंच प्रभु सिंह गोगावास ने लोगों को योजनाओं की प्रक्रिया समझाई।
पात्र ग्रामीणों को मौके पर प्रमाण पत्र और योजनाओं का लाभ भी दिया गया।
शिविर की खास बातें:
15 विभागों ने मौके पर की जनसुनवाई
सैकड़ों ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत किए
पात्रों को प्रमाण पत्र और योजनागत लाभ वितरित
प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रही सक्रिय