जयपुर/सीकर, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत मुख्य मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को राहत देते हुए अब 18 मई तक कोचिंग संस्थानों में उपस्थिति देने की अनुमति दे दी गई है। इससे पहले अंतिम तिथि 11 मई निर्धारित की गई थी।
विभाग ने दी नई समयसीमा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक और संयुक्त शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी अब अपनी एसएसओ आईडी में प्रदर्शित कोचिंग संस्थान में 18 मई तक उपस्थित हो सकते हैं।
समान अवसर के लिए योजना
अग्रवाल ने बताया कि यह योजना विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज और सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही है।
विभाग ने 2024–25 सत्र के लिए मान्यता प्राप्त कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन मंगवाए थे।
पात्रता जांच के बाद बनी मेरिट लिस्ट
प्रोविजनल मेरिट सूची के बाद जिला कलेक्टरों द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन और पात्रता जांच के आधार पर मुख्य मेरिट सूची जारी की गई है, जो विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
दिशा-निर्देशों के अनुसार उपस्थिति अनिवार्य
नवीनतम मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार, मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 10 दिनों के भीतर कोचिंग संस्थान में उपस्थिति देना जरूरी होता है, जिसे अब बढ़ाकर 18 मई कर दिया गया है।