सीकर, जिला खेल स्टेडियम, सांवली रोड, सीकर में आयोजित सेना भर्ती रैली 2025 में प्रदेशभर से युवा भाग ले रहे हैं।
जयपुर क्षेत्र के 600 अभ्यर्थी होंगे शामिल
सेना भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक कर्नल हरीशचन्द्र ने बताया कि 04 सितम्बर 2025 को जयपुर जिले के चौंमू, दूदू, जालसू, किशनगढ़—रेनवाल, कोटखावदा, रामपुरा डाबड़ी, सांभर, सांगानेर, शाहपुरा और तुंगा क्षेत्र से चयनित 600 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।
सीकर, जयपुर व डीडवाना-कुचामन क्षेत्र से युवा जुड़ेंगे
इस रैली के लिए सीकर, जयपुर और डीडवाना-कुचामन क्षेत्र के विभिन्न उपखंडों व ग्रामीण इलाकों से युवाओं को निर्धारित तिथियों पर बुलाया जा रहा है।
आयु व पात्रता नियम
कर्नल हरीशचन्द्र ने बताया कि भर्ती में उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा है, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी की है और निर्धारित दस्तावेज साथ लाए हैं।