सीकर जिले में चल रही सेना भर्ती रैली में अब युवाओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। यह भर्ती रैली जिला खेल स्टेडियम, सांवली रोड पर 16 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जा रही है।
कल 425 अभ्यर्थी होंगे शामिल
भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक कर्नल हरीशचन्द्र ने जानकारी दी कि 26 अगस्त 2025 को राजस्थान के सभी जिलों से 425 अभ्यर्थी सीकर पहुंचेंगे। सभी अभ्यर्थियों को तय तिथि और स्लॉट के अनुसार बुलाया गया है।
जिलेवार और उपखंडवार आयोजन
इस भर्ती रैली में जयपुर, सीकर और डीडवाना-कुचामन क्षेत्र के विभिन्न उपखण्डों व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले युवा निर्धारित तिथियों पर भाग लेंगे। हर जिले के लिए अलग-अलग शेड्यूल तय किया गया है।
भर्ती प्रक्रिया और पात्रता
रैली में शामिल होने वाले युवाओं को पहले से पंजीकरण कराना अनिवार्य है। मैदान पर आने से पहले शारीरिक दक्षता, मेडिकल फिटनेस और दस्तावेज़ सत्यापन की जांच की जाएगी।
युवाओं में उत्साह
रैली में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि सेना में भर्ती होना उनके जीवन का सपना है। वे लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं और अब मौका मिलने पर गर्व महसूस कर रहे हैं।