सीकर में शुरू हुई भर्ती रैली
सीकर, जिले के जिला खेल स्टेडियम, सांवली रोड में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली 16 सितम्बर 2025 तक चलेगी, जिसमें तीन जिलों के युवा शामिल होंगे।
517 अभ्यर्थी होंगे शामिल
भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक कर्नल हरीशचन्द्र ने बताया कि इस रैली में कुल 517 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें जयपुर जिले से 97, सीकर जिले से 180 और डीडवाना-कुचामन क्षेत्र से 240 अभ्यर्थी शामिल हैं।
27 अगस्त को होगा चयन
- जयपुर जिला: आमेर, बस्सी, चौंमू, दूदू, फुलेरा, सांभर, जयपुर, जमवारामगढ़, जोबनेर, कालवाड़, किशनगढ़-रेनवाल, मौजमाबाद, फागी, सांगानेर, शाहपुरा से 97 अभ्यर्थी आएंगे।
- सीकर जिला: दांतारामगढ़, धोद, फ़तेहपुर, खंडेला, लक्ष्मणगढ़ से 180 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
- डीडवाना-कुचामन क्षेत्र: छोटी खाटू, डीडवाना, कुचामन सिटी, लाडनू, मकराना, मौलासर, नांवा, परबतसर से 240 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
युवाओं में उत्साह
रैली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। सेना भर्ती अधिकारी ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों पर आमंत्रित किया गया है और चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी।