सीकर, सेना भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक (कर्नल हरीशचन्द्र) ने बताया कि सीकर के जिला खेल स्टेडियम, सांवली रोड पर चल रही सेना भर्ती रैली में 28 अगस्त 2025 को कुल 535 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
सीकर क्षेत्र से शामिल होने वाले अभ्यर्थी
सीकर जिले के विभिन्न उपखण्डों से कुल 278 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। इनमें शामिल हैं:
- खंडेला
- नेछवा
- नीमकाथाना
- पाटन
- रामगढ़ शेखावाटी
- रींगस
- सीकर शहरी व ग्रामीण
- श्रीमाधोपुर
डीडवाना-कुचामन क्षेत्र से अभ्यर्थी
वहीं, डीडवाना-कुचामन क्षेत्र से 257 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें उपखण्ड शामिल हैं:
- छोटी खाटू
- डीडवाना
- कुचामन सिटी
- लाडनू
भर्ती अधिकारी का बयान
भर्ती निदेशक कर्नल हरीशचन्द्र ने बताया कि
“युवा अभ्यर्थियों को उनके उपखण्डवार तय तिथि पर बुलाया गया है। सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर भर्ती स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है।”
रैली की अवधि
यह सेना भर्ती रैली 16 सितम्बर 2025 तक आयोजित होगी, जिसमें सीकर, जयपुर और डीडवाना-कुचामन क्षेत्र के सैकड़ों युवा भाग लेंगे।