सीकर। सीकर जिले में सेना भर्ती रैली 16 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
भर्ती स्थल जिला खेल स्टेडियम, सांवली रोड, सीकर तय किया गया है।
भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक (कर्नल हरीशचन्द्र) ने बताया कि इस रैली में जयपुर, सीकर और डीडवाना-कुचामन क्षेत्र से पात्र अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं।
30 अगस्त को भाग लेने वाले अभ्यर्थी
- जयपुर क्षेत्र: चौंमू, फुलेरा, जयपुर, जालसू – 140 अभ्यर्थी
- सीकर क्षेत्र: दांतारामगढ़, धोद, फतेहपुर, खंडेला – 430 अभ्यर्थी
कुल मिलाकर इस दिन 570 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे।
अधिकारी का बयान
कर्नल हरीशचन्द्र ने कहा –
“सेना भर्ती रैली युवाओं को राष्ट्रसेवा का अवसर देती है। सीकर में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं, जो जिले के युवाओं की देशभक्ति को दर्शाता है।”
अगली तिथियां
यह रैली 16 सितम्बर तक विभिन्न उपखण्डों के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी। हर उपखण्ड के लिए अलग तिथि तय की गई है।