सीकर। जिला खेल स्टेडियम, सांवली रोड पर 16 सितंबर 2025 तक आयोजित सेना भर्ती रैली के लिए जयपुर, सीकर एवं डीडवाना-कुचामन क्षेत्र के पात्र अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
भाग लेने वाले अभ्यर्थी
- जयपुर: आमेर, चाकसू, चौंमू, दूदू, फुलेरा, सांभर लेक, जालसू, जमवारामगढ़, जोबनेर, किशनगढ़-रेनवाल आदि क्षेत्रों के 43 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
- सीकर: दांतारामगढ़, धोद, फतेहपुर, खण्डेला, लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना, पाटन, रामगढ़ शेखावाटी, रींगस, सीकर ग्रामीण और श्रीमाधोपुर से 115 अभ्यर्थी।
- डीडवाना-कुचामन: छोटी खाटू, डीडवाना, कुचामन सिटी, लाडनू, मकराना, मौलासर, नांवा और परबतसर के 412 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
भर्ती अधिकारी का संदेश
सेना भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक कर्नल हरीशचन्द्र ने अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों पर रैली में शामिल होने और सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर आने का निर्देश दिया।
तैयारी और आयोजन
रैली में अभ्यर्थियों की शारीरिक, लिखित और साक्षात्कार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। अभ्यर्थियों से अपील है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित हों और तैयारी पूर्ण लेकर आएं।