सीकर। जिले में युवाओं के लिए रोजगार और देशसेवा का अवसर लेकर आई सेना भर्ती रैली जारी है। यह भर्ती 16 सितम्बर 2025 तक जिला खेल स्टेडियम, सांवली रोड, सीकर में आयोजित की जा रही है।
कल होंगे 600 अभ्यर्थी शामिल
सेना भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक (कर्नल हरीशचन्द्र) ने जानकारी दी कि 10 सितम्बर को सीकर जिले के दांतारामगढ़, धोद, फतेहपुर और खण्डेला उपखण्डों के लगभग 600 अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेंगे।
तीन जिलों से भागीदारी
यह रैली केवल सीकर ही नहीं बल्कि जयपुर, सीकर और डीडवाना-कुचामन क्षेत्र के युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है। प्रत्येक क्षेत्र के अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों पर बुलाया गया है।
अधिकारियों की अपील
भर्ती अधिकारी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर ही स्थल पर पहुंचें, सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लाएं और भर्ती प्रक्रिया के दौरान अनुशासन बनाए रखें।