सीकर। जिला खेल स्टेडियम, सांवली रोड, सीकर में आयोजित सेना भर्ती रैली में 11 सितम्बर को जिले के कई क्षेत्रों के युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
सेना भर्ती अधिकारी की जानकारी
सेना भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक कर्नल हरीशचन्द्र ने बताया कि रैली का आयोजन 16 सितम्बर 2025 तक होगा। इसमें जयपुर, सीकर और डीडवाना-कुचामन क्षेत्र के अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों पर बुलाया गया है।
सीकर क्षेत्र के 600 युवा होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि 11 सितम्बर को खंडेला, लक्ष्मणगढ़, नेछवा, पाटन और रींगस क्षेत्र से आने वाले 600 अभ्यर्थी रैली में भाग लेंगे।
अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अभ्यर्थियों को समय पर स्टेडियम पहुंचने, जरूरी दस्तावेज साथ रखने और भर्ती से जुड़े नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।