सीकर में सेना भर्ती रैली का कार्यक्रम घोषित
सीकर, जिला खेल स्टेडियम, सांवली रोड, सीकर में 25 अगस्त से 16 सितम्बर 2025 तक सेना भर्ती रैली आयोजित होगी।
भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक कर्नल हरीशचन्द्र ने बताया कि इस रैली में जयपुर, सीकर और डीडवाना-कुचामन क्षेत्र के पात्र अभ्यर्थी शामिल होंगे।
तिथि-वार कार्यक्रम
- 25 व 26 अगस्त : राजस्थान के सभी जिलों के लिए खुली भर्ती।
- 27 अगस्त : जयपुर, सीकर (दांतारामगढ़, धोद, फतेहपुर, खंडेला, लक्ष्मणगढ़), डीडवाना-कुचामन (छोटी खाटू, डीडवाना, कुचामन, लाडनू, मकराना, मौलासर, नांवा, परबतसर)।
- 28 अगस्त : सीकर (खंडेला, नेछवा, नीमकाथाना, पाटन, रामगढ़ शेखावाटी, रींगस, श्रीमाधोपुर)।
- 29 अगस्त : जयपुर व डीडवाना-कुचामन के अभ्यर्थी।
- 30–31 अगस्त, 1–2 सितम्बर : सीकर व जयपुर के अलग-अलग उपखंडों के लिए रैली।
- 3 सितम्बर : अवकाश।
- 4 सितम्बर से 13 सितम्बर : शेष उपखंडवार रैली।
- 14 सितम्बर : उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा।
आवश्यक दस्तावेज
अभ्यर्थियों को रैली में शामिल होने के लिए निम्न दस्तावेज लाने होंगे:
- प्रवेश पत्र (लेजर प्रिंटर से प्रिंटेड, 2 प्रतियां)
- 20 फोटोग्राफ
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र (मूल व फोटोकॉपी)
- निवास व जन्म प्रमाण पत्र
- जाति, धर्म व अविवाहित प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र (स्कूल व पुलिस दोनों)
- पैन कार्ड व आधार कार्ड
- एनसीसी, खेल व आईटीआई प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- ड्राइविंग लाइसेंस (हल्का वाहन)
- टैटू प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी शपथ पत्र
अधिकारी ने कहा कि “सभी अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज़ और उनकी फोटो प्रतियां साथ लाना सुनिश्चित करें। बिना दस्तावेज प्रवेश नहीं मिलेगा।”